Home News छत्तीसगढ़ में कोरोना : आईएएस धर्मेश समेत प्रदेश में 2875 नए मरीज….

छत्तीसगढ़ में कोरोना : आईएएस धर्मेश समेत प्रदेश में 2875 नए मरीज….

11
0

राजधानी में सोमवार को 224 समेत प्रदेश में 2875 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। वहीं रायपुर में 5 समेत 33 मरीजों की मौत हुई है। वहीं आईएएस धर्मेश साहू समेत परिवार के 5 सदस्य संक्रमित हुए हैं। प्रदेश में पहली बार 80.23% रिकवरी दर पहुंच गई है। वहीं राजधानी में रायपुर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 500 पहुंचने वाली है। रायपुर व प्रदेश में पहली मौत 29 मई को हुई थी। तब से अब तक 137 दिन हुए हैं। इस अवधि में रोजाना औसतन 3 से अधिक मौतें हो रह हैं। प्रदेश में रोज औसतन 9 लोगों की जान जा रही है। पिछले कुछ दिन में मृत्यु दर भी बढ़ गई है। 20 दिन पहले मृत्यु दर 0.8 प्रतिशत थी, जो सोमवार को 0.9 प्रतिशत पर पहुंच गई। राहत ये है कि मृत्यु दर अब भी देश की तुलना में कम है। नए केस के बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 145249 हो गई है। वही एक्टिव के 27421 है। रायपुर में मरीजों की संख्या 37660 है। वहीं 9186 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। प्रदेश में जहां 116540 मरीज ठीक हुए हैं। दूसरी ओर रायपुर में 27978 मरीज होम आइसोलेशन व अस्पताल में ठीक हो चुके हैं। जहां तक मौतों का मामला है, रायपुर और प्रदेश में जून-जुलाई में कम लोगों ने दम तोड़ा। अगस्त, सितंबर व अक्टूबर में अब तक गंभीर मरीजों की संख्या बढ़ गई है और मरीजों की मौत ज्यादा होने लगी है। अगस्त में जहां प्रदेश में 222 मरीजों की जान गई।, वहीं रायपुर में 73 लोगों ने दम तोड़ा। सितंबर में प्रदेश में 680 व रायपुर में 334 मरीजों की मौत हुई।