Home News महिला ने शादी से इनकार किया तो 2 साल के भतीजे को...

महिला ने शादी से इनकार किया तो 2 साल के भतीजे को अगवा करके भाग रहा था युवक, पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया

8
0

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में महिला के शादी से इनकार करने पर बदला लेने के लिए युवक ने उसके दो साल के भतीजे का अपहरण कर लिया। बच्चे को लेकर युवक ग्वालियर भागने की तैयारी में था, लेकिन सोमवार देर रात पुलिस की सूचना पर जीआरपी ने उसे पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन पर धर दबोचा। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।

पुलिस ने देर रात जीआरपी पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन से बच्चे को लेकर उसके परिजन को सौंप दिया।

बापू उप नगर निवासी राजा समुंद्रे के परिवार में मां और पत्नी के अलावा दो साल का बेटा आर्यन भी है। उन्हीं के मकान में ग्वालियर निवासी कल्लू भी रहता था। रोज की तरह वह रविवार शाम करीब 5 बजे आर्यन को घुमाने ले गया। जब देर रात तक नहीं लौटा तो बच्चे के परिजन ने तलाश शुरू की। पता नहीं चलने पर केस दर्ज कराया।

ग्वालियर में अपनी बहन से बात करता था आरोपी
तोरवा टीआई परिवेश तिवारी ने बताया कि कल्लू के ग्वालियर के घर के बारे में किसी को पता नहीं था। यहां से वह केवल अपनी बहन से फोन पर बातचीत करता था। उसकी बहन का नंबर सर्विलांस पर रखा और रात को एक टीम ग्वालियर रवाना की गई। स्थानीय स्तर पर तलाश करने के साथ जीआरपी को भी सूचना दी गई।

उसलापुर स्टेशन पर ट्रेन होती, तो नहीं मिलता आरोपी
इस बीच जीआरपी से जानकारी मिली कि रविवार की देर रात एक युवक अपने साथ बच्चे को लेकर उसलापुर स्टेशन में घूम रहा है। पूछताछ में बच्चे के बारे में बताया कि वह उसके बड़े भाई का बेटा है। बच्चा भी खेलकूद रहा था, इसलिए संदेह नहीं हुआ। उस रात उसलापुर स्टेशन से मध्यप्रदेश की ओर जाने वाली कोई ट्रेन नहीं थी।

संदिग्ध की सूचना पर अगले दिन स्टेशन को अलर्ट किया गया
एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि बिलासपुर से लेकर पेंड्रारोड तक सभी स्टेशनों की अलर्ट किया गया। सोमवार रात बच्चे के साथ आरोपी युवक पेंड्रारोड स्टेशन में नजर आया। वह बच्चे को पीठ पर लादे अमरकंटक ट्रेन का इंतजार कर रहा था। जीआरपी थाने लेकर आई और पूछताछ की। उनकी फोटो वॉट्सऐप से तोरवा पुलिस के पास भेजी और पुष्टि कराई।

पहले महिला के घर रहता था, विवाद हुआ तो उसके भाई के यहां पहुंच गया
पुलिस ने बताया कि आरोपी रेलवे ठेकेदार के लिए काम करता था और सिरगिट्टी में राजा की बहन के घर में रहता था। इस बीच वह महिला को पसंद करने लगा और उससे शादी करना चाहता था। महिला के पति से झगड़ा हुआ तो कल्लू को घर से निकाल दिया। फिर वह राजा के घर आकर रहने लगा। वहीं, महिला को अपने पास बुलाने के लिए उसने बच्चे के अपहरण की साजिश रची।