कोरबा। आइटी कॉलेज की 210 सीटों पर बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बीई) के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए पहले चरण की ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया गुरूवार से शुरू हो गई। इस बार बिना पीईटी परीक्षा आयोजित किए ही विद्यार्थियों को प्रवेश का अवसर प्रदान किया जा रहा है। निर्धारित सीटों पर 12वीं में प्राप्त किए गए अंकों से चयन के लिए विद्यार्थियों की पात्रता तय होगी। इस बार तकनीकी शिक्षा विभाग ने एक नई वेबसाइट बनाई है, जो इतना मोबाइल फ्रेंडली है, जिसमें आसानी से लॉग इन कर कोई भी छात्र अपने एंड्रायड फोन से घर बैठे आवेदन कर सकता है। दस दिन की प्रक्रिया के बाद पहली चयन सूची जारी होगी, जिसके बाद दस्तावेज परीक्षण व शुल्क जमा कर विद्यार्थी प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे।
राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से विगत मार्च महीने से विभिन्न शैक्षणिक संस्थान बंद हैं। इंजीनियरिंग की परीक्षाएं भी देरी से हो सकी हैं। परीक्षाओं के लिए वैकल्पिक तौर पर आंतरिक मूल्यांकन पद्धति का उपयोग किया गया था, जबकि अंतिम वर्ष की परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित हो रही हैं। अब नए सत्र में प्रवेश के लिए तकनीकि शिक्षा संचालनालय ने पूरी तरह से ऑनलाइन सिस्टम विकसित किया है। छात्र मोबाइल एक के जरिए घर बैठे सीधे आवेदन कर सकेंगे।