रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब चिंताजन स्थिति की ओर बढ़ रहे हैं. प्रदेश में 9 सितंबर को 24 घंटे के भीतर 2818 नए कोविड-19 मरीजों की पहचान की गई. ये आंकड़े अब तक एक दिन में मिलने वाले मरीजों के मामले में सबसे ज्यादा हैं. सबसे ज्यादा खराब हालात राजधानी रायपुर की है. यहां बीते बुधवार को एक दिन में रिकॉर्ड 1006 नए संक्रमितों की पहचान की गई. कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रदेश सरकार ने होम आइसोलशन में ही संक्रमितों के इलाज की व्यवस्था की इजाजत भी दे दी है. साथ ही निजी अस्पतालों में भी इलाज का दर तय कर दिया गया है. सुकमा के एसपी शलभ सिन्हा व एएसपी सुनील शर्मा में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.
छत्तीसगढ़ में 9 सितंबर की देर रात जारी कोरोना मीडिया बुलेटिन के मुातबिक प्रदेश में अब तक कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या 52 हजार 932 हो गई है. इनमें से 2818 मरीजों की पहचान तो बीते बुधवार को ही की गई. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 28 हजार 41 हो गई है, जो कुल मरीजों की संख्या के 50 प्रतिशत से भी ज्यादा है. एक्टिव मरीजों की बढ़ती संख्या ने सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है…