शिक्षक अभ्यर्थियों पर एफआईआर दर्ज किए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। यह अभ्यर्थी भर्ती की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस ने बलवा समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। अब इसको लेकर जहां जेसीसीजे प्रमुख अमित जोगी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून का नहीं, बल्कि एक गिरोह का राज है। वहीं, भाजपा ने मुख्यमंत्री और गृहमंत्री पर केस दर्ज कराने की बात कही है।
अमित जोगी ने अभ्यर्थियों से मारपीट का वीडियो जारी कर एनएचआरसी को ट्वीट किया
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जेसीसीजे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने अभ्यर्थियों से मारपीट का एक वीडियो जारी कर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को ट्वीट किया है। वहीं, उन्होंने लिखा है कि छत्तीसगढ़ में कानून का नहीं, बल्कि एक गिरोह का राज स्थापित हो चुका है। जो उसके विरोध करने वालों को कुचलने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। इसका मेरा परिवार खुद भुक्तभोगी है।