Home News छत्तीसगढ़ : वनरक्षक ने रेंजर की कर दी बोलती बंद.. अवैध कटाई...

छत्तीसगढ़ : वनरक्षक ने रेंजर की कर दी बोलती बंद.. अवैध कटाई पर ली ऐसी क्लास.. वीडियो हो गया वायरल

19
0

छत्तीसगढ़। बाकीमोंगरा इलाके में अवैध बांस कटाई का आरोप वनरक्षक ने अपने ही रेंजर पर लगाया है। मौके पर पहुंच कर वनरक्षक ने अफसर के खिलाफ पंचनामा भी बनाया।

मौके पर पहुंच वनरक्षक ने जब देखा कि रेंजर की मौजूदगी में करीब साढ़े तीन सौ नग बांसों की कटाई कर दी गई। वनरक्षक ने कटाई की अनुमति मांगी तो रेंजर कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए।  

इसके बाद वन रक्षक ने रेंजर की मौके पर ऐसी क्लास लगाई, कि वहां मौजूद रेंजर के होश उड़ गए। सोशल मीडिया में अब इस पूरे वाकये का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।