कांकेर । छत्तीसगढ़ में 27 और नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर ब्लाक में 27 नए मरीजों की पहचान हुई है। इनमें बीएसएफ और एसएसबी के जवान सहित डॉक्टर, मजदूर संक्रमित पाए गए हैं।
बता दें कि आज ही सुबह बीजापुर में 14 नए मरीजों की पुष्टि हुई। वहीं दोपहर में 27 मरीजों की पुष्टि हई है। जानकारी के अनुसार अंतागढ़ में बीएसएफ के 19 और एसएसबी के 3 जवान के अलावा दुर्गुकोंदल ब्लॉक में 2 और भानुप्रतापपुर ब्लॉक में 2 मजदूर पॉजिटिव पाए गए। वहीं डॉक्टर भी पॉजिटिव पाए गए हैं।