Home News जशपुर में 11 और 12 जुलाई को रहेगा टोटल लॉकडाउन, खुली रहेंगी...

जशपुर में 11 और 12 जुलाई को रहेगा टोटल लॉकडाउन, खुली रहेंगी सिर्फ ये दुकानें….

74
0

जशपुर: कलेक्टर महादेव कावरे ने जिले में कोरोना महामारी के संक्रमण से आम नागरिकों के बचाव के लिए पूर्व में जारी आदेशों को यथावत रखते हुए दिनांक 11 एवं 12 जुलाई 2020 को जशपुर जिले के संपूर्ण सीमाक्षेत्र में लॉकडाउन किया जाता है।

इस दौरान जशपुर जिले में उक्त दिवस को केवल शासकीय प्रतिष्ठान कार्यालय निर्धारित समयावधि में संचालित होंगे। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान अस्पताल, मेडिकल दुकानें, पेट्रोल पंप, दुग्ध डेयरी एवं गैस एजेंसियों खुल सकेंगी।

बता दें कि कल स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में अब तक 3679 कुल पॉजिटिव केस सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 761 हो गई है। वहीं, अब तक प्रदेश में 2903 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। बता दें कि प्रदेश में अब तक तक 15 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।