Home News दंतेवाड़ा में 9 कोरोना मरीज फिर आए सामने, मरीजों में 8 CRPF...

दंतेवाड़ा में 9 कोरोना मरीज फिर आए सामने, मरीजों में 8 CRPF के जवान और एक मजदूर शामिल….

75
0

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले में भी आज 9 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है, CRPF 195 बटालियन के तीन जवान भी संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 231 बटालियन के पांच जवान और एक मज़दूर की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है।

जानकारी के अनुसार ये सभी क्वॉरंटीन सेंटर में ही थे, CEO ज़िला पंचायत अश्वनी देवांगन ने इसकी पुष्टि की है। बता दें कि दंतेवाड़ा में अभी तक कुल 44 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं जिनमें से 18 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।