मैनपाट महोत्सव का आयोजन 2, 3 एवं 4 फरवरी को किया जाना है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का मैनपाट महोत्सव में 2 फरवरी को आना संभावित है। मुख्यमंत्री के आगमन पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती किरण कौषल द्वारा अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। कार्यक्रम आयोजन के मुख्य प्रभारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनुराग पाण्डेय, प्रभारी अधिकारी अपर कलेक्टर श्री निर्मल तिग्गा एवं सहायक प्रभारी सीतापुर के अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार शर्मा होंगे। कलेक्टर द्वारा विभिन्न कार्यो हेतु कर्तव्यस्थ अधिकारियों को अपने दायित्वों का पूर्णता प्रमाण पत्र प्रभारी अधिकारियों को प्रस्तुत करने निर्देषित किया गया है।
जारी आदेषानुसार जल संसाधन विभाग के काय्रपालन अभियंता को रोपाखार जलाषय के किनारे गार्डन का विकासफैन्सिंग, तालाब में नाव की व्यवस्था, लाईटिंग लेजर लाईट, तालाब क्षेत्र में गुब्बारे एवं मैनपाट महोत्सव के लोगों से साज-सज्जा एवं तालाब में पानी का फब्बारा आदि की व्यवस्था करने का दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार ग्रामीण यांत्रिकी सेवा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यलपान अधिकारी एवं कार्यपालन अभियंता, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के द्वारा व्ही.व्ही.आई.पी. व्ही.आई.पी. एवं आम जनता के आवागमन के लिए रूट का निर्धारण, आज जनता के लिए पार्किंग की व्यवस्था का निर्धारण एवं आवष्यक कार्य, कार्यक्रम स्थल, आम सभा स्थल, हितग्राहि एरिया में आवागमन की व्यवस्था एवं शैला रिसार्ट से आम सभा स्थल का रास्ता निर्माण, खाद्य विभाग के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी द्वारा कार्यक्रम स्थल पर फुड स्टॉल एवं 5 नग दाल-भात केन्द्र की स्थापना, बालको के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी सीतापुर द्वारा पूरे कार्यक्रम स्थल की लेबलिंग एवं कम्पेक्षन, विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता द्वारा कार्यक्रम स्थल के पास ट्रांसफार्मर लगवाना एवं विद्युत लाईन विस्तार, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता द्वारा मंच निर्माण, डोम लगवाना, टेन्ट पण्डाल एवं बेरिकेटिंग लगवाना, पुलिस विभाग एवं अनुविभागीय राजस्व द्वारा व्ही.व्ही.आई.पी. एवं व्ही.आई.पी. प्रेस एवं आम जनता के लिए पार्किंग की व्यवस्था करना, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा आमंत्रण पत्रों की छपाई एवं उद्द्योषकों की व्यवस्था करना, अनुविभागीय राजस्व एवं सभी तहसीलदार तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के द्वारा आमंत्रण पत्रों का वितरण करना, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला षिक्षा अधिकारी एवं जिला षिक्षा अधिकारी कार्यालय श्री डी.के. राय द्वारा कलाकारों के आगमन एवं आवागमन की व्यवस्था तथा लाइजनिंग अधिकारियों की व्यवस्था करना, सिटी मजिस्टेªट द्वारा अम्बिकापुर से मैनपाट हेतु सिटी बस के संचालन संबंधि व्यवस्था एवं समय का निर्धारण अलग से बस टाइम टेबल जारी करना, राजीव गांधी शासकीय स्नातकोŸार महाविद्यालय के प्राचार्य, अम्बिकापुर जिला षिक्षा अधिकारी उच्च षिक्षा एवं षिक्षा विभाग तथा जिला खेल अधिकारी द्वारा बाइक एवं सायकल रैली का आयोजन, जिला षिक्षा अधिकारी एवं स्कूल षिक्षा विभाग द्वारा स्कूली एवं हॉस्टल के बच्चांे की शालावार, कक्षावार, तिथिवार एडवेंचर र्स्पोट्स हेतु एक्सपोजर विजिट करना, पर्यटन एवं पुरातत्व के प्रभारी अधिकारी द्वारा मैनपाट के भौगोलिक एवं ऐतिहासिक परिचय तथा पर्यटन स्थल हेतु गाइड की व्यवस्था, स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी द्वारा एलोपैथिक, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, हेल्थ कैम्प आयोजन की व्यवस्था करने, कृषि विभाग के उप संचालक, उद्यान, प्राचार्य, कृषि विज्ञान केन्द्र नाबार्ड द्वारा किसान मेला एवं आधुनिक कृषि पद्धति प्रदर्षनी का आयोजन, नाबार्ड के किसानों के विकास पर फैलेक्सी प्रदर्षनी, उप संचालक रोजगार एवं कौषल उन्नयन, उद्योग विभाग द्वारा रोजगार मेला का आयोजन एवं उद्योग विभाग द्वारा लघु उद्योगों के संबंध में विस्तृत जानकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन जैसे- रस्सी खींच, मटका फोड़, कुर्सी दौड़, प्रष्नोŸारी प्रतियोगिता एवं 15 से 18 वर्ष की किषोरी बालिकाएं द्वारा भाषण प्रतियोगिता एवं जिला खेल अधिकार, खेल विभाग, समन्वय नेहरू युवा केन्द्र, एनसीसी ऑफिसर, पी.जी. कॉलेज द्वारा एडवेंचर र्स्पोट्स की समस्त तैयारियां एवं उनके आयोजन को लेेकर यूथ हॉस्टल ऑफ इंडिया एवं नेहरू युवा केन्द्र के साथ समन्वय कर समस्त व्यवस्थाएं करना तथा वनमण्डलाधिकारी द्वारा हाथी बचाव प्रदर्षनी का आयोजन हाथी प्रभावित क्षेत्रों में चलने वाली विषेष योजनाओं की जानकारी हाथी से बचने के उपाय के बारे में बताया जाएगा।
समाचार क्रमांक 130/2018