प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री आर.पी. मण्डल ने आज जिला कार्यालय गरियाबंद में अधिकारियों की बैठक लेकर विकास कार्यो की समीक्षा किया एवं हमर जंगल-हमर आजीविका योजना के क्रियान्वयन हेतु मार्गदर्शन दिया गया। उनके द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना सहित उद्यानिकी, कृषि, क्रेडा इत्यादि विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा भी की गई। उन्होंने ग्रामीणों की आय बढ़ाने के लिए गरीब परिवारों और विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के लोगों का चयन कर उनकी जमीन पर मुनगे का पौधा लगाकर उसे आय जनित क्रियाकलापों से जोड़ने के निर्देश दिये गये। पौधरोपण के लिए चिन्हाकिंत जमीन का फेंसिंग करने तथा रोपित पौधों की सिंचाई के लिए समुचित व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिये गये। सिंचाई हेतु सोलर पंप का उपयोग करने हेतु विशेष रूप से निर्देशित किया गया। जमीन एवं हितग्राही का चयन सहित सभी आवश्यक तैयारी तीन महीने के भीतर के लिए भी कहा गया। कृषि में आय बढ़ाने के लिए कम लागत में अधिक उत्पादन को अपनाने तथा कृषि से उद्यानिकी की ओर बढ़ने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के निर्देश भी दिये गये।
अपर मुख्य सचिव श्री मण्डल ने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जनजागरूकता के लिए रात्रि चौपाल लगाने, कलाजत्था का उपयोग करने तथा पंच-सरपंचों को इस अभियान से जोड़ने के निर्देश भी दिये। प्रधानमंत्री आवास का निर्माण समय-सीमा के भीतर पूरा करने कहा गया। बताया गया कि जिले में 17 हजार से अधिक प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किये जा चुके है, जिनका निर्माण समय-सीमा के भीतर पूरा कर लिया जायेगा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़कों के निर्माण में प्रगति की समीक्षा करते हुए श्री मण्डल ने निर्माणाधीन सभी सड़कों को समय-सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत स्वीकृत ग्राम धवलपुर से कुकरार, मोंगराडीह से बरगांव और कोचेंगा से भाटापानी सड़क निर्माण के लिए एजेंसी तय करने कहा गया, साथ ही निर्माणाधीन सभी 12 सड़कों को समय-सीमा के भीतर पूरा करने के लिए निर्देशित किया गया।
बैठक में आयुक्त महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना श्री पी.सी.मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना श्री राकेश चतुर्वेदी, कलेक्टर श्रुति सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनीत नंदनवार, वनमण्डलाधिकारी राजेश पाण्डेय, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के मुख्य अभियंता के.के. कटारे सहित सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
समाचार क्रमांक – 1682/सुरेन्द्र