Home News छत्तीसगढ़ में एक ओर जहां कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा...

छत्तीसगढ़ में एक ओर जहां कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, तो वहीं दूसरी ओर क्वारंटाइन सेंटरों से अलग-अलग घटनाएं सामने आ रही है जानिए…

14
0

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ में एक ओर जहां कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, तो वहीं दूसरी ओर क्वारंटाइन सेंटरों से अलग-अलग घटनाएं सामने आ रही है। आज भी सूरजपुर जिले के एक क्वारंटाइन सेंटर से 7 लोगों के फरार होने की खबर सामने आई है। मामले की जानकारी होने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। बता दें कि इसी क्वारंटाइन में बीते दिनों कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि की गई थी।

गौरतलब है कि कल भी प्रदेश के दो अलग-अलग जिलों के क्वारंटाइन सेंटर से मौत की खबर सामने आई थी। कल जांजगीर जिले के एक क्वारंटाइन सेंटर में दो माह की बच्ची की मौत हो गई थी। जबकि बलौदाबाजार जिले के ग्राम सिनोधा क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासी श्रमिक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी।