जांजगीर-चांपा जिले के प्रभारी और राज्य के पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, वाणिज्यकर (जी एस टी) मंत्री श्री टी एस सिंहदेव 28 जून को सुबह 11 बजे कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे।
बैठक में कोविड-19, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, पंचायत और ग्रामीण विकास, मनरेगा,पी एम जी एस वाई,नरवा ,गरवा ,घुरवा और बाड़ी, कृषि,खाद,बीज की उपलब्धता,जिला खनिज न्यास, और लोक निर्माण विभाग के कार्यों की क्रमबद्ध समीक्षा की जाएगी।
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने उक्त बैठक में वांछित जानकारी के साथ समय पर उपस्थित होने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं।