Home News छत्तीसगढ़ : प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हर दिन कोरोना के नए...

छत्तीसगढ़ : प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हर दिन कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं। कांकेर जिले में पुणे से लौटी महिला की कोरोना रिपोर्ट रैपिड टेस्ट में पॉजिटिव आया है।

20
0

कांकेर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हर दिन कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं। कांकेर जिले में पुणे से लौटी महिला की कोरोना रिपोर्ट रैपिड टेस्ट में पॉजिटिव आया है।

CMHO ने इसकी पुष्टि की है। वहीं अब महिला का सैंपल लेकर RTPCR जांच के लिए भेजा है। रिपोर्ट आने के बाद ही कोरोना की पुष्टि होगी। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर महिला को क्वारंटाइन किया गया है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कई मामले सामने आए हैं जो रैपिड टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद RT-PCR जांच में निगेटिव पाए गए। वहीं अब महिला की भी RTPCR रिपोर्ट के परिणाम को ही अंतिम माना जाएगा।