Home News छत्तीसगढ़ : CMHO ऑफिस में डाटा एंट्री ऑपरेटर पाई गई कोरोना पॉजिटिव,...

छत्तीसगढ़ : CMHO ऑफिस में डाटा एंट्री ऑपरेटर पाई गई कोरोना पॉजिटिव, सभी लोगों के संपर्क में थी मरीज…

17
0

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के आंकड़े थम नहीं रहे हैं। प्रदेश में प्रवासी मजदूरों के साथ-साथ बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। वहीं अब कोरोना का संक्रमण CMHO ऑफिस तक पहुंच गया है।

जानकारी के अनुसार देर रात रायपुर में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से एक शख्स CMHO ऑफिस में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थी। बताया जा रहा है कि शख्स कार्यालय के सभी लोगों के संपर्क में थी। वहीं अब रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कार्यालय के अन्य स्टाफ में हड़कंप मच गया।

प्रदेश में अब तक 1946 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की सख्या 735 हो गई है। वहीं, अब तक प्रदेश में 1202 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। बता दें कि प्रदेश में अब तक तक 9 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।