राजनांदगांव | दिन में मालवाहक से रेकी कर रात में खेतों में लगे ट्रांस्फार्मर से क्वाईल चुराने वाले पांच आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी को रिमांड में लेकर जेल भेज दिया गया है जबकि अभी भी दो आरोपी पुलिस की पकड़ से फरार हैं।
गुरुवार को प्रेसवार्ता कर पुलिस अफसरों ने बताया कि राजनांदगांव सहित दुर्ग, बेमेतरा, बालोद एवं कवर्धा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विद्युत ट्रांसफर्मरों में लगे ताबा तार, क्वाइल, एल्यूमिनियम वायर चोरी कर आरोपित रातो रात मालवाहक से रायपुर फरार हो जाते थे। लगातार हो रहे चोरी की प्रकरणों के परेशान पुलिस टीम बनाकर महीनों से चोरों की तलाश कर रही थी। बुधवार को पुलिस टीम ने रायपुर पहुंचकर पांच आरोपित संतराम साहू निवासी भगत सिंह चौक स्थाई पता सीतापुर चित्रकूट, खिलेश्वर टंडन निवासी सेजबहार, देवराम चौहान निवासी बीजराभाठ सराईपाली, शत्रुहन देवांगन निवासी सुंदरनगर, डीडी नगर रायपुर, सतीश सोनी निवासी ब्राह्मणपारा, आजाद चौक, रायपुर को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से चोरी के 40 किलो कॉपर क्वाइल, 265 मीटर एल्युमिनियम वायर एवं चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व मालवाहक कुल जुमला कीमती पांच लाख 41 हजार रुपये जप्त कर थाना खैरागढ़ में अपराध पंजीबद्ध किया गया। जिले के थाना खैरागढ़ के छह प्रकरण, थाना छुईखदान के 10 प्रकरण, थाना घुमका के पांच प्रकरण कुल 21 प्रकरणों में आरोपियों की गिरफ्तारी किया गया।
रात में देते थे घटना को अंजाम
आरोपित दिन में गांव घूमकर रात में घटना को अंजाम देते थे। मेन लाइन काटकर पहले बिजली गुल करते थे इसके बाद ट्रांसफार्मर के निचले हिस्से को तोड़कर पहले आइल निकालते थे इसके बाद क्वाइल पर हाथ साफ करते थे। जनवरी-फरवरी माह में आरोपित चोरों ने दर्जन भर से अधिक चोरी की है। पुलिस चोर के साथ माल खरीदने वाले दो लोगों को भी रिमांड में लिया है।