Home News सुकमा के मनकापाल में पुलिस-नक्सल मुठभेड़ में 2 माओवादी ढेर, मौके से...

सुकमा के मनकापाल में पुलिस-नक्सल मुठभेड़ में 2 माओवादी ढेर, मौके से 2 पिस्टल और बंदूक बरामद…

12
0

छत्तीसगढ़। सुकमा के मनकापाल के जंगल में पुलिस-नक्सल मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया है।

मारे गए दोनों इनामी नक्सलियों में एक लांगिर एरिया कमेटी का कमांडर गुंडाधुर और दूसरा आयतु एरिया कमेटी का सदस्य था।

सुकमा पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसपी शलभ सिन्हा ने इसकी पुष्टि की है। मौके से दो पिस्टल और भरमार बंदूक़ भी बरामद हुआ है। 

आपको बता दें आज सुबह सुकमा के कुकानार इलाक़े से दो वारंटी नक्सली गिरफ्तार किए गए थे। दोनों  इलाक़े की कई घटनाओं में रहे है। ज़िला पुलिस और सीआरपीएफ़ की संयुक्त कार्रवाई में दोनों की गिरफ्तारी हुई थी। पुलिस पार्टी पर फ़ायरिंग आईईडी लगाने जैसी कई घटनाओं में थे शामिल एसपी शलभ सिन्हा ने की पुष्टी