लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में यूपी के अलग-अलग 47 जिलों में 232 केस सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 5735 तक पहुंच गई है। राज्य में 28 जिले ऐसे हैं, जिनमें पिछले 24 घंटों से एक भी नया केस सामने नहीं आया है। जौनपुर में सबसे ज्यादा 43 केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक़ अब तक 39 जिलों में 152 मौतें हो चुकी हैं, जिनमें से आगरा में सबसे ज्यादा 33 मौतें हो चुकी हो चुकी हैं।
अब तक आगरा में सबसे अधिक 33 लोगों की मौत
अब तक हुईं 152 मौतों में सबसे ज्यादा 33 जानें आगरा में गई हैं। मेरठ में 21, मुरादाबाद में 11, अलीगढ़ में 10, कानपुर नगर में 9, फिरोजाबाद में छह, नोएडा में पांच और झांसी-मथुरा-संतकबीर नगर-वाराणसी में चार-चार मौतें हुई हैं। प्रयागराज-अयोध्या-गोरखपुर में तीन-तीन मौतें हो चुकी हैं। गाजियाबाद-बस्ती-लखनऊ-जौनपुर-प्रतापगढ़-जालौन-मैनपुरी-एटा में दो-दो मौत हुई हैं। अमरोहा-बुलंदशहर-श्रावस्ती-बरेली-कानपुर देहात-बिजनौर-ललितपुर- हापुड़-महोबा, आजमगढ़-कुशीनगर-रायबरेली- महराजगंज-अम्बेडकरनगर-उन्नाव-चित्रकूट में कोरोना से एक-एक मरीज की जान गई है।
उप्र में 24 घंटों में 232 मामले सामने आए
उप्र में पिछले 24 घंटों के भीतर जौनपुर में 43 मरीजों के अलावा आगरा में छह, मेरठ में चार, कानपुर नगर में दो, लखनऊ में दो, नोएडा में पांच, सहारनपुर में आठ, फिरोजाबाद में चार, ग़ाज़ियाबाद में छह, मुरादाबाद में दो, बस्ती में एक, अलीगढ़ में पांच, रामपुर में छह, हापुड़ में दो, बहराइच में दो, बिजनौर में तीन,प्रयागराज में छह, रायबरेली में तीन, मथुरा में एक, प्रतापगढ़ में दो, सिद्धार्थनगर में 12, गाजीपुर में14, संतकबीरनगर में छह, लखीमपुर में सात, अमरोहा में चार, गोंडा में तीन, मुजफ्फरनगर में चार, सीतापुर में पांच, पीलीभीत में तीन, बदायूं में 17, बलरामपुर में दो, जौनपुर में 43, बरेली में चार, श्रावस्ती में एक, इटावा में आठ, मैनपुरी में एक, फतेहपुर में चार, महाराजगंज में एक, हरदोई में एक, औरैया में दो, बलिया में एक, भदोही में तीन, कानपुर देहात में एक, शाहजहांपुर में एक, उन्नाव में छह, हाथरस में एक, चित्रकूट में एक और अयोध्या में छह मरीज शामिल हैं।