Home News छत्तीसगढ़ : कवर्धा में कोरोना मरीजों के संपर्क में आए 60 से...

छत्तीसगढ़ : कवर्धा में कोरोना मरीजों के संपर्क में आए 60 से ज्यादा की रिपोर्ट आई निगेटिव, जिले में अब तक सामने आए 8 केस

8
0

कवर्धा। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच कवर्धा से राहत की खबर है। जिले में अब तक सामने आए 8 कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले 110 में से 60 की रिपोर्ट आ गई हैं।इनमें सभी लोग निगेटिव पाए गए हैं।

बचे अन्य लोगों की रिपार्ट आज शाम तक आ जाएगी। बताते चले कि जिले में अब तक सामने आए 8 मरीजों में से 6 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। वहीं दो मरीजों का उपचार चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार मरीजों की हालत स्थिर बनी हुई है।

बता दें कि प्रवासी मजदूरों के घर लौटने के साथ ही अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। आज 16 और नए मरीजों की पुष्टि हुई हैं। जिसके बाद अब प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 148 हो गया है। वहीं कुल एक्टिव केस की संख्या 86 हो गया है।