Home News कर्फ्यू के बीच कर्मचारियों को भी मास्क पहनना जरूरी, छूट के पहले...

कर्फ्यू के बीच कर्मचारियों को भी मास्क पहनना जरूरी, छूट के पहले दिन खुले कई कार्यालय…

10
0

शिमला. प्रदेश में कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने को लेकर सरकार की ओर से लॉकडाउन 2.0 का सातवां दिन है। प्रदेश सरकार की ओर से कुछ कार्यों में कुछ राहत दी है जिससे शहर में अब कई कार्यालय खुलने लगे है। सोमवार को 28 दिनों बाद सचिवालय में चहल पहल दिखी। यहां कर्मचारियों और अधिकारियों ने पहुंच कर काम किया।

साेमवार को कोई मामला नहीं आया

प्रदेश में इस समय कोरोना पॉजिटिव के 39 मामले सामने आए है, जिनमें से 16 ठीक हो गए है और एक की मौत हो गई है। 6 जिले पूरी तरह से सुरक्षित है। इसी कारण सरकार की ओर से प्रदेश में लॉकडाउन के बीच कुछ राहत दी जा रही है। प्रदेश में सोमवार और गुरूवार को ही दुकानें खुलेंगी।

15 से 20 फीसदी कर्मचारी आए

गृह मंत्रालय की गाइड लाइन और साेशल डिस्टेंसिंग काे बनाए रखते हुए राज्य सचिवालय में सेामवार काे राज्य सचिवालय समेत अन्य विभागों काे मिला कर 15 से 20 प्रतिशत कर्मचारी काम पर आए। सभी प्रशासनिक सचिव, विभागों के प्रमुख और उनका कम से कम निजी स्टाफ संकट के इस दाैर में ड्यूटी पर दिखे। फिलहाल वाहनों की आवाजाही न के बराबर है। राज्य सचिवालय के सभी तीनाें गेट्स पर सुरक्षा कर्मियाें की ड्यूटी राेस्टर के हिसाब से लगी है।

मुख्यमंत्री की स्कैनिंग हुई

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की भी स्कैनिंग हुई। सोमवार काे पीटरहाॅफ में प्रेस कांफ्रेंस से पहले यहां गेट पर डाॅक्टराें ने सीएम के साथ-साथ हरेक व्यक्तियाें की स्कैनिंग की। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार से आगामी आदेशाें तक प्रदेश सचिवालय समेत सभी विभागों में कर्मचारियाें की संख्या नाम मात्र हाेगी

मास्क पहनना जरूरी

प्रदेश सचिवालय में डयूटी पर आने वाले सभी कर्मचारियाें काे मास्क पहनना हाेगा। ऐसा न करने वालाें के खिलाफ सख्त कार्रवाई हाेगी। डीजीपी सीताराम मरढ़ी ने कहा है कि पब्लिक प्लेस पर आने वाले सभी लाेगाें काे मास्क पहनना अनिवार्य हाेगा। जाे लाेग मास्क का प्रयाेग नहीं करेंगे उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। यह इसलिए किया गया ताकि हर व्यक्ति और हर कर्मचारी सुरक्षित रहे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जाे भी कर्मचारी बिना मास्क के सचिवालय में दिखेंगे उन्हें गेट के अंदर प्रवेश पर भी राेक लगेगी। हालांकि सेामवार काे यहां कर्मचारियाें की संख्या काफी कम थी, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से सभी ने मास्क का प्रयाेग किया।