बिलासपुर के एक सीएसपी अभिनव उपाध्याय पूरे देश में इसलिए सुर्खियां बटोर रहे हैं, क्योंकि वे गाना गाकर लोगों को कोरोना से लड़ने की अपील कर रहे हैं। उनका रोचक अंदाज लोगों को अपील कर रहा है। इसी तरह रायपुर एसपी आरिफ हुसैन शेख के प्रति भी राजधानी की महिलाओं ने आभार व्यक्त किया है।
रायपुर की कुछ महिलाएं पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची। उन्होंने एसपी की कलाई पर राखी बांध मिठाई खिलाई और शहर को लॉकडाउन के दौरान सुरक्षित रखने के लिए आभार व्यक्त किया।
एसपी को राखी बांधने की यह तस्वीर भी तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।