Home News विदेश यात्रा से कोरबा लौटा युवक कोरोना पॉजिटिव, रात में ही…

विदेश यात्रा से कोरबा लौटा युवक कोरोना पॉजिटिव, रात में ही…

14
0

 छत्तीसगढ़ में कोरोना के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में हर वर्ग का सहयोग मिल रहा है। वहीं प्रशासन भी अपनी तरफ से हरसंभव उपाय कर रहा है। कोरबा में कोरोना वायरस को बढ़न से रोकने के लिए कलेक्टर किरण कौशल ने जिले में लॉकडाउन तक सभी गैर जरुरी दुकानों व प्रतिष्ठानों को बंद रखने का आदेश दिया है। वहीं स्थानीय प्रशासन लगातार कोरोना संदिग्धों पर नजर बनाए हुए है।

कोरबा में विदेश यात्रा से लौटे हर व्यक्ति की पहचानकर उसकी जांच की जा रही है। इसी परीक्षण में एक युवक में कोरोना वायरस का संक्रमण मिला है। कोरोना पॉजिटिव कोरबा का ही रहने वाला है । कोरोना वायरस से संक्रमित ये युवक  पढ़ाई करने विदेश गया था ।

पीड़ित युवक को तकरीबन रात 8 बजे राजधानी रायपुर के एम्स अस्पताल लाया गया है। एम्स में युवक को आइसोलेशन में रखा गया है, एक्सपर्ट डॉक्टर की नगरानी में युवक काइलाज शुरु कर दिया गया है।