शहर में एक ही दिन में कोरोना वायरस के 4 मरीज मिले। चारों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। इधर एक साथ चार नए मामले आने के बाद जबलपुर प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गई। कलेक्टर ने हालातों को देखते हुए तुरंत अगले दो दिनों तक लॉक डाउन का आदेश जारी किया है।
21 और 22 मार्च को दो दिनों तक लॉक डाउन लागू रहेगा। हालांकि इस दौरान दूध,दवा,राशन जैसी आवश्यक सेवाएं को छोड़कर सभी चीजों का लॉक डाउन किया गया है। आदेश जारी करते हुए कलेक्टर ने लोगों से सहयोग करने की अपील की है।
बता दें कि कोरोना के हर दिन नए मामले सामने आ रहे हैं। ताजा आंकड़ों के अनुसार 229 भारतीय और 39 विदेशी नागरिक है।