Home News छत्तीसगढ़ में महसूस किए भूकंप के झटके, सुकमा में लोग घर से...

छत्तीसगढ़ में महसूस किए भूकंप के झटके, सुकमा में लोग घर से बाहर निकले…

21
0

छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए हैं। सुकमा में 3 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए। कुकानार-तोंगपाल में लोग डर से घर से बाहर निकल गए। प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने भी कही भूकंप के झटकों होने की बात कही। जगदलपुर,ओड़िसा के मलकानगिरी में भी भूकंप के झटके महसूस किए।

जानकारी के अनुसार जगदलपुर से 35 किलोमीटर दूर भूकंप का केंद्र माना जा रहा है। वैज्ञानिकों के अनुसार 11 बजकर 14 मिनट में भूकंप के झटके महसूस किए। इसकी तीव्रता 4.2 दर्ज की गई।

जगलपुर के अलावा, ओडिशा और चेन्नई में भी कई जगहों में हल्के भूकंप के झटके महसूस किए हैं। दंतेवाड़ा जिले के कुछ इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। गीदम और आवराभाटा इलाके में लोगों ने कुछ सेकंड तक झटके महसूस करने के बाद घर से बाहर निकल गए।