अंबिकापुर मार्ग में फुलेता चौक के पास लूट की वारदात हुई है। अज्ञात 6 नकाबपोशों ने ट्रक चालक को चाकू दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है। सूचना के बाद पुलिस नाकेबंदी कर आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है।
बदमाशों के जाने के बाद घायल ट्रक चालक ने पत्थलगांव पुलिस को लूट की जानकारी दी। उसने बताया कि 6 नकाबपोश बदमाशों ने चाकू दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान चाकू से हमला किया।
पीड़ित ट्रक चालक को चोटें आई है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं आरोपी लूट की घटना को अंजाम देने के बाद कार से फरार हो गए। हालांकि अभी तक कितने रुपए की लूट हुई है। अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपियो की तलाश कर रही है।