Home News जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान आपस में भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता, नाम...

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान आपस में भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता, नाम वापसी को लेकर जमकर हुआ विवाद…

20
0

प्रदेशभर के जिला पंचायतों में आज अध्यक्ष और उपाध्यक्षों का चुनाव किया जा रहा है। इसी कड़ी में बलौदाबाजार जिला पंचायत में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए। बताया जा रहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ता नाम वापसी को लेकर आपस में भिड़ गए थे। हालांकि कुछ देर बहस होने के बाद मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शांत करवाया।

मिली जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक जनक राम वर्मा के बेटे राकेश वर्मा ने बलौदाबाजार जिला पंचायत में अध्यक्ष पद की दावेदारी करते हुए अपना नामांकन दाखिल किया था। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनसे नाम वापस लेने की बात कही, लेकिन राकेश वर्मा नहीं माने। इसी बात को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए। इस बात को लेकर कार्यकर्ताओं ने कसडोल और बिलाईगढ़ विधायक के खिलाफ नाराजगी जताई है।