Home News जमशेदपुर : जानेमाने उद्योगपति की कंपनियों पर आयकर विभाग के छापे, टैक्स...

जमशेदपुर : जानेमाने उद्योगपति की कंपनियों पर आयकर विभाग के छापे, टैक्स चोरी के मिले सबूत…

14
0

 टैक्स चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए आयकर विभाग ने गुरुवार को आरएसबी ट्रांसमिशन कंपनी के देशभर के ठिकानों पर छापेमारी की। आयकर टीम ने कंपनी के मालिक एसके बेहरा के सर्किट हाउस एरिया, जमशेदपुर स्थित आवास समेत आदित्यपुर औद्याेगिक क्षेत्र में कंपनी में भी दस्तावेजों को खंगाल रही है।

जमशेदपुर में आयकर विभाग की पुणे टीम के अलावा रांची की 4 टीमें छापेमारी में हैं। बेहरा कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज (सीआईआई), झारखंड चैप्टर के चेयरमैन भी रहे हैं। टीम काे रिटर्न व निवेश के कई सबूत मिले हैं। कंपनी के अफसरों से पूछताछ की जा रही है।

पुणे में पहले, फिर ओड़िशा के 12 ठिकानों पर छापे
आयकर विभाग, जमशेदपुर के अधिकारियाें के अनुसार, आरएसबी ट्रांसमिशन लिमिटेड के महाराष्ट्र स्थित पुणे में सबसे पहले आयकर टीम ने छापेमारी की। फिर ओड़िशा के 12 ठिकानों पर भी एक साथ कार्रवाई शुरू कर दी गई। इस बीच पुणे की टीम जमशेदपुर भी पहुंची।