Home News हजारीबाग : छिपकली गिरे भाेजन खाने से 42 जवान बीमार हाे गए,...

हजारीबाग : छिपकली गिरे भाेजन खाने से 42 जवान बीमार हाे गए, देर रात अस्पताल में भर्ती…

12
0

हजारीबाग के पदमा पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में गुरुवार काे छिपकली गिरे भाेजन खाने से 42 जवान बीमार हाे गए हैं। देर रात उन्हें इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। यह वे जवान हैं, जो ट्रेनिंग के बाद सिपाही से एसआई का पदोन्नति प्राप्त करेंगे। राज्य भर से 1130 जवान ट्रेनिंग पर आए हैं।

पुलिस एसोसिएशन के द्वारा भी बीमार जवानों की मदद की जा रही है और उन्हें यहां इलाज दिया जा रहा है। बीमार जवान जी और एफ कंपनी के है । पुलिस स्टेशन ने आरोप लगाया है कि पदमा पुलिस ट्रेनिंग में भ्रष्टाचार व्याप्त है और उचित खाने उन्हें नहीं मिल रहा है। स्थानीय लोगों के द्वारा टेंडर लेकर खराब किस्म का खाना परोसा जा रहा है जिसके कारण यह घटना घटी है। हजारीबाग मेडिकल अस्पताल में पुलिस मेंस एसोसिएशन के मंत्री भीकू पासवान भी पहुंचकर बीमार पुलिस कर्मियों की इलाज करवाने में जुट गए।