हाईकोर्ट ने कोरबा एडिशनल एसपी उदय किरण को नोटिस जारी किया है। उदय किरण पर आरोप है कि उन्होंने मंत्री जयसिंह अग्रवाल के करीबी विकास सिंह के करीबी के घर पर आधी रात को दल-बल के साथ दबिश देकर अवैध चंदा वसूली को लेकर पूछताछ किया था। मामले में विकास सिंह ने हाईकोर्ट में दायर की थी। मामले में हाईकोर्ट ने कोरबा एडिशनल एसपी उदय किरण को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने का आदेश दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार एसईसीएल कोरबा के शहीद भगत सिंह कॉलोनी निवासी वाले विकास सिंह ने हाईकोर्ट ने रिट याचिका दायरत करते हुए एडिशनल एसपी उदय किरण पर आरोप लगाया है कि बीते दिनों उदय किरण ने दुर्गा समिति के कुछ सदस्यों पर अवैध रूप से चंदा वसूली का आरोप लगाते हुए पूछताछ की थी।
विकास सिंह ने अपनी याचिका में यह भी कहा है कि उदय किरण ने देर रात मेरे घर पर दबिश देकर मेरी मां से बदसलूकी की है, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। पुलिस के इस व्यवहार से मेरी मां अस्वस्थ हो गई और दो दिन तक अस्पताल में रही। याचिका में गृह विभाग, डीजीपी, कोरबा एसपी व एडिशनल एसपी को पार्टी बनाया गया है। हाईकोर्ट ने उदय किरण को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
विधायक के साथ की थी मारपीट
ज्ञात हो कि उदय किरण वही अफसर हैं जिन्होंने साल कुछ समय पहले महासमुंद विधायक विमल चोपड़ा की सरेआम पिटाई कर दी थी। मामले में उदय किरण को जमकर विरोध का सामना करना पड़ा था।