Home News ऑनलाइन ठगी; मोबाइल का सौदा करना छात्र को पड़ा भारी, 32 हजार...

ऑनलाइन ठगी; मोबाइल का सौदा करना छात्र को पड़ा भारी, 32 हजार की ठगी…

102
0

सेकंड हेंड सामानों की ऑनलाइन बिक्री प्लेटफार्म पर मोबाईल का सौदा करना एक छात्र को भारी पड़ गया। फोन आर्डर कर मंगाने के चक्कर में पालीटेक्निक में अध्ययनरत छात्र 32 हजार 27 रुपये की ठगी का शिकार हो गया। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 34, 420 का मामला कायम किया है। सूरजपुर जिले के कुर्रीडीह थाना भैयाथान निवासी आशीष सिंह राजपूत पिता दिनेश सिंह, नमनाकला पावर हाउस के पास सुनील पाण्डेय के किराए के मकान में रहकर पालीटेक्निक कालेज में पढ़ाई कर रहा है।

सात जनवरी 2020 को उसने ओएलएक्स एप पर एक आइ फोन एक्स मंजीत सिंह के नाम के प्रोफाइल धारक के प्रोफाइल से देखकर पंसद किया। मंजीत सिंह अपना मोबाइल नम्बर 9510500371 दिया, जिस पर फोन लगाकर बात करने पर 20 हजार रुपए में सौदा तय हुआ।

मंजीत के द्वारा फोन पे नम्बर 8572830163 देकर उसमें सौदे की रकम डालने के लिए कहा। इसी तिथि को आशीष ने सबसे पहले एक रुपए ट्रांजेक्शन कर चेक किया। सही ट्रांजेक्शन होने पर पुन उसने क्रमश 15 सौ रुपए, 45 सौ रुपए, 98 सौ रुपये, 42 सौ रुपए का ट्रांजेक्शन कर कुल 20 हजार एक रुपए मंजीत के फोन पे पर पेमेंट किया। इसके बाद मंजीत फोन कर मुझे बोला कि वह मोबाइल भेज रहा है।

ओवर नाईट एक्सप्रेस कोरियर सर्विस से मोबाइल मिल जायेगा। दूसरे दिन आठ जनवरी को सुबह मोबाइल नम्बर 9587026513 से अज्ञात व्यक्ति फोन करके अपना परिचय ओवर नाइट कोरियर सर्विस के डिलवरी ब्याय के रूप में दिया और कहा कि दरिमा में हूं। पानी बहुत गिर रहा है, कुछ ही देर में आपको आपका पार्सल डिलवरी दे दूंगा, लेकिन आप के पारसल पर ओवर नाईट डिलवरी का फाईन चार्ज 12 हजार 27 रुपए लगा है, जिसे आपको और देना पड़ेगा।

आशीष ने उक्त रकम देने से इंकार कर 20 हजार एक रुपए वापस करने कहा तो बोला वापस पैसा नही मिलेगा। इसके बाद 8 जनवरी को पुन: क्रमश पांच हजार रुपये, चार हजार, तीन हजार, दो हजार, आठ सौ रुपए कुल 12 हजार 829 रुपये मनजित सिंह द्वारा दिए गए पूर्व में फोन पे नंबर, जो राजेश यादव के नाम से शो कर रहा था, के एकाउन्ट में रकम डाल दिया। पुन: डिलीवरी ब्वाय ने मोबाइल नंबर 9587026513 से फोन करके कहा कि 10 हजार 20 रुपये और इन्श्योरेंस के देने पड़ेंगे। इसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ।