Home News छत्‍तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ और तेज होंगे ऑपरेशन…

छत्‍तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ और तेज होंगे ऑपरेशन…

84
0

छत्‍तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी मंगलवार को बीजापुर के दौरे पर थे। उनके इस दौरे को नक्सलियों के खिलाफ चल रहे सुरक्षा बलों के अभियान की समीक्षा के साथ-साथ नई रणनीति बनाए जाने से जोड़कर देखा जा रहा है।

अंदरूनी इलाकों में विकास कार्यों को दी जाने वाली सुरक्षा की भी पड़ताल

बताया जा रहा है कि इस दौरे के दौरान डीजीपी अवस्‍थी ने राज्‍य में एंटी नक्सल आपरेशन की मौजूदा स्थिति, फोर्स एवं संसाधनों की उपलब्ता की जानकारी ली। साथ ही अंदरूनी इलाकों में चल रहे विकास कार्यों को दी जाने वाली सुरक्षा की भी पड़ताल की है।

नक्सलवाद को लेकर चलाए जा रहे अभियान को तेज गति

नए साल की शुरुआत में डीजीपी डीएम अवस्थी का यह पहला बीजापुर दौरा था। सूत्रों के अनुसार नक्सलवाद को लेकर चलाए जा रहे अभियान को तेज गति देने के लिहाज से पुलिस महकमा काम कर रहा है। इसकी प्रारंभिक तैयारियों के मद्देनजर डीजीपी डीएम अवस्‍थी के इस दौरे को बेहद अहम माना जा रहा है।

संचार और खुफिया तंत्र को मजबूत करने पर दिया जाेर

समीक्षा बैठक में अर्धसैनिक बलों के आला अधिकारी भी मौजूद थे। डीजीपी ने संचार और खुफिया तंत्र को मजबूत कर इंटेलीजेंस बेस्ड ऑपरेशन चलाए जाने पर जोर दिया है।

अर्धसैनिक बल और राज्य पुलिस के बीच बेहतर को-आर्डिनेशन आवश्‍यक

उन्होंने कहा कि अर्धसैनिक बल और राज्य पुलिस के बीच बेहतर को-आर्डिनेशन के साथ ऑपरेशन चलाया जाए। उन्होंने बस्तर के अंदरुनी इलाकों में चल रहे विकास कार्यों और नक्सल विरोधी अभियान की रफ्तार में कमी नहीं आने देने की हिदायत अधिकारियों को दी है।