Home News ग्रामीण की हत्या कर नक्सलियों ने उसके पुत्र के हाथों पुलिस को...

ग्रामीण की हत्या कर नक्सलियों ने उसके पुत्र के हाथों पुलिस को भेजे तीन पत्र…

110
0

जिले के छोटेडोंगर थाना से 13 किमी दूर ग्राम ब्रेहबेड़ा में शुक्रवार की रात नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या कर दी। वहीं उसके पुत्र के हाथों पुलिस को सौंपने तीन पत्र दिया। मृतक ग्रामीण का शव और तीन नक्सली पत्र लेकर शनिवार शाम को ग्रामीण छोटेडोंगर थाना पहुंचे।

शुक्रवार रात करीब 10 बजे वर्दीधारी नक्सली हथियार लेकर फूलसिंह दर्रो के घर पहुंचे, जिसके बाद फूलसिंह से बात करना है कहकर घर से ले गये। फूलसिंह के साथ उनकी पत्नी रिसाय दर्रो और दो बेटे फूलेश्वर (20) और खेयराम दर्रो (16) भी जा रहे थे, लेकिन नक्सलियों ने उन्हें घर में ही रूकने को कहा। फूलसिंह को घर से 100 मीटर दूर जंगल में जाकर बेदम पिटाई करने के बाद रस्सी से गला घोंट कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद नक्सलियों ने मृतक के पुत्र और ग्रामीणों को तीन नक्सली पत्र देकर उसे थाने में देने को कहा। शनिवार की सुबह सात बजे मृतक की पत्नी और ग्रामीणों ने तीनों पत्र को कड़ेनार कैम्प में ले जाकर दिया। कड़ेनार कैम्प के आइटीबीपी के अधिकारियों के द्वारा पूरी घटना सुनने के बाद ग्रामीणों को छोटेडोंगर थाना भेजकर रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा, जिसके बाद परिवार के सदस्यों के साथ ग्रामीण किसी तरह ट्रैक्टर का जुगाड़ कर शव को लेकर शाम चार बजे के करीब छोटेडोंगर थाने पहुंचे और रिपोर्ट लिखाई। इस दौरान बारिश और बिगड़े मौसम को देखने के बाद ग्रामीणों के द्वारा रात छोटेडोंगर में ही रुकने की इच्छा जाहिर की गई। जिसके बाद थाना प्रभारी पुष्पेंद्र भट्ट के द्वारा पीड़ित परिवार के साथ ग्रामीणों की रुकने की व्यवस्था कर खाने का इंतजाम किया गया। पुलिस थाने में मामला दर्ज करने के बाद रविवार की सुबह शव के पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतक के परिवार में पत्नी रिसाय दर्रो, पुत्र फुलेश्वर, खेयराम, तीन पुत्री सुकाय, सुकली, सुकबती रहती है। मृतक गांव में ही खेती किसानी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। गांव में आपसी विवाद के चलते मृतक की शिकायत नक्सलियों तक पहुंची थी। नक्सलियों द्वारा फूलसिंह को दो बार चेतावनी भी दिया गया था। इस बात का जिक्र नक्सलियों के द्वारा भेजे गए पत्र में किया गया है।