Home News दंतेवाड़ा के दिव्‍यांग क्रिकेटर के जज्‍बे को सचिन तेंदुलकर ने किया सलाम…

दंतेवाड़ा के दिव्‍यांग क्रिकेटर के जज्‍बे को सचिन तेंदुलकर ने किया सलाम…

124
0

 देश के महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने नए साल पर छत्‍तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से वायरल एक वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। जानकारी के अनुसार यह वीडियो दंतेवाडा के कुआकोंडा ब्‍लॉक का है। जहां एक दिव्‍यांग बालक सामान्‍य बच्‍चों के साथ क्रिकेट खेल रहा है। यह बालक पूरे उत्‍साह से मैच में खेल ही नहीं रहा है बल्कि जमकर बैटिंग करते हुए रन भी बटोर रहा है।

बताया जाता है कि यह वीडियो दंतेवाड़ा क्षेत्र के पालनार के गोलू सिन्‍हा ने पिछले दिनों अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया किया था। इसके बाद अन्‍य माध्‍यम से यह सचिन तेंदुलकर तक पहुंचा और नए साल पर उस वीडियो को सचिन ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है।

दरअसल यह वीडियो दंतेवाड़ा जिले के बेंगलुर पंचायत (कटेकल्याण) में रहने वाले मड्डाराम कवासी का है। जो सातवीं कक्षा की पढ़ाई करता है। डोमाराम कवासी का बेटा मड्डाराम भले ही पैरों से लाचार हो, लेकिन उसमें क्रिकेट खेलने की ऐसी ललक है कि वह सामान्‍य बच्‍चों के साथ खेल कर रन बटारने में पीछे नहीं रहता।

यही वजह है कि उसके साथी भी साथ खिलाने पर एतराज नहीं करते। यह बात उसे अन्य बच्चों से अलग करती है। उस खिलाड़ी के इसी जज्‍बे को सचिन तेंदुलकर ने सलाम किया है।