Home News राजनांदगांवः नक्सलियों से प्रभावित गांव जहां की आदिवासी महिलाएं उगा रही हैं...

राजनांदगांवः नक्सलियों से प्रभावित गांव जहां की आदिवासी महिलाएं उगा रही हैं मशरूम…

92
0

राजनांदगांव जिला मुख्यालय से 140 किलोमीटर दूर जहां नक्सलियों की बंदूक बोलती है वहां की आदिवासी महिलाएं रोजमर्रा की जिंदगी और थपोलो से ऊपर उठकर मशरूम उगाते हुए आत्मनिर्भरता के रास्ते पर चल पड़ी हैं। बता दें कि आदिवासी अनुसूचित जनजाति मुख्यालय मानपुर से 40 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत सीतागांव के आश्रित ग्राम टाटेकसा उस समय सुर्खियों में आया कुछ माह पूर्व नक्सलियों ने यहां सड़क मार्ग में लगी कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।

बिजली विहीन महज 80 की जनसंख्या वाले इस गांव की 10 आदिवासी महिलाओं का एक समूह कच्चे मकान के भीतर मशरूम उत्पादन कर लाभ अर्जित कर रही हैं। बीहड़ जंगल क्षेत्र में रहने वाली महिलाएं मशरूम को सिर्फ बरसात के मौसम में संग्रहित करती थी। अब सीतागांव उपवन परिक्षेत्र के फॉरेस्ट कर्मचारियों के सहयोग से टाटेकसा गांव की कम पढ़ी-लिखी महिलाएं छोटे स्तर पर मशरूम उत्पादन करने में सफल हो गई हैं। इधर महिलाओं ने बताया कि उनकी मंशा है कि वे लोग इसे बड़े स्तर पर उत्पादन को संचालित कर आत्मनिर्भर बनने इसे मूल रूप देगें।