हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो जाने का मामला सामने आया है. वहीं एक घायल हो गया है. दरअसल, शिमला से किन्नौर और काजा को जोड़ने वाले राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर तरांडा मंदिर के पास मारुति कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है. यह हादसा देर रात हुआ है.
इस दौरान कार सड़क से नीचे खाई में गिर गई और हादसे में कार सवार पांच लोगों में चार की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक अन्य घायल हैं. बताया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग किन्नौर जिले के सांगला मे शादी समारोह से वापिस लौट रहे थे. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच की जा रही है. इस दौरान इनके शव हादसा होने और मौसम खराब होने की वजह से खाई से नहीं निकाले गए हैं. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि घायल जावेद खान निवासी दिल्ली का रहने वाला है.
पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने चार दोस्तों के साथ मारुति कार में सांगला से दोस्त की शादी से लौट रहे थे. इस दौरान तरांडा मंदिर के पास रामपुर के नीनू गांव का वासी रनबीर गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और कार खाई में गिर गई. इस दौरान कार में जावेद के अलावा, रनबीर साहिल, रवि और गौरव, चारों नीनू गांव के रहने वाले थे और वे सभी कार में सवार थे. फिलहाल, केस दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.