शहर के महारानी वार्ड में गुरुवार को एक युवक द्वारा महिला के साथ छेड़छाड़ करने की शिकायत मिलने के बाद डायल 112 की टीम ने आरोपी को पकड़कर आवश्यक कार्रवाई के लिए कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।
मामले की जानकारी देते हुए डायल 112 बस्तर जिला प्रभारी अरुण नामदेव ने बताया कि टीम को कॉलर से सूचना मिली कि महारानी वार्ड में एक युवक यहां रहने वाली महिला के साथ छेड़छाड़ कर रहा है। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम तत्काल मौके पर पहुँचकर आरोपी तरुण ठाकरे (18) को धर दबोचा। इसके बाद आरोपी युवक को आवश्यक कार्रवाई के लिए कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया है