केबिनेट के बैठक के समापन होने के बाद कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए बताया कि आज के बैठक में निर्णय लिया गया है कि विधानसभा शुरू होने के पहले राष्ट्रगान का वन्दन करते थे,,लेकिन अब राष्ट्रगान के पश्चात राज्य गीत अरपा पैरी का वन्दन होगा,, वही यह भी निर्णय लिया गया है कि छत्तीसगढ़ के वनगमन को सवारा जाएगा। जिसमें कोरिया जिले के सीतामढ़ी चौकी, सरगुजा के रामगढ़, जांजगीर चांपा के शिवरीनारायण, बलौदा बाजार के तूरतिया, रायपुर के चंदखुरी, गरियाबंद के राजीम, धमतरी के सिहावा और बस्तर के जगदलपुर को संवारा जाएगा। 25 तारीख से विधानसभा का शीतकालीन सत्र प्रारंभ होने जा रहा है अरे निश्चित रूप से शीतकालीन सत्र सबसे बड़ा असर छत्तीसगढ़ किसानों पर जो जिनका ध्यान तैयार धान की मिठाई हो गई है और किसान इंतजार में बैठे हैं ऐसे भी 1 महीने विलंब उनकी धान की खरीदी के लिए सबसे ज्यादा परेशान किसान है और उनकी पीड़ा और तकलीफ और दूसरा उनको चोर साबित किया जा रहा है लगातार बॉर्डर में धार रोकिए उसको जब्ती बनाएं लेकिन आज भी रायपुर दुर्ग जैसे स्थानों में धान को रोका जा रहा है मंडी जाने के लिए किसान जो है अपना अतिरिक्त धान मंडी में ले जाकर बेचना चाहता है उसको भी जबकि बनाया जा रहा है किसान जाएगा या तो सरकार उसकी धान को अभी से खरीद के उसमें उनका कोई प्रबंध करें आधा पैसा दे या धान खरीदी की व्यवस्था करें इस मुद्दा के साथ-साथ धान की समुचित व्यवस्था करे। धान खरीदी केंद्र है वहां न तो पर बारदाने पहुंची है ना ही किसानों के लिए कोई व्यवस्था की गई है ।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि खरीदी केंद्र को गौठान तो बना दिया गया है लेकिन धान खरीदने की जगह नही रमन सिंह लगातार छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था 1 साल में बिगड़ गई है रायपुर के कलेक्टर निवास भी सुरक्षित नहीं है वही रायपुर में लगातार चोरियां हो रही है।
शराब दुकानों में हर बोतल पर 20 से ₹30 भूपेश टैक्स के नाम से वसूली हो रही है तीन करोड़ पैसा जो जमा होता है वह किस के पास जाता है।
सभी स्टेट का शराब बेचने का एक मात्र स्थान है छत्तीसगढ़ जहां हर राज्य की बिकती है शराब।