Home News जांजगीर-चांपा : समर्थन मूल्य पर धान खरीदी एक दिसंबर से…

जांजगीर-चांपा : समर्थन मूल्य पर धान खरीदी एक दिसंबर से…

14
0

कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारी की समीक्षा के लिए राजस्व विभाग, सहकारिता, खाद्य और निगरानी दल के सदस्यों की संयुक्त बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि आगामी एक दिसंबर से राज्य सरकार के निर्देशानुसार समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी। केवल पंजीकृत किसानों का ही धान खरीदा जाएगा। इसके लिए अभी से तैयारी प्रारंभ कर दें।

कलेक्टर ने कहा कि किसान पंजीयन के लिए पटवारियों की सत्यापित सूची से कम्प्यूटर में किये गये एण्ट्री की जांच की जाए और केवल वास्तविक किसानां से धान खरीदी सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए समिति स्तर पर निगरानी के लिए दल गठित किया गया है। दल में सहकारिता निरीक्षक, खाद्य निरीक्षक सहित पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों को भी तैनात किया गया है। कलेक्टर ने निगरानी दल को निर्देशित किया कि फुटकर व्यापारियों और कोंचियों के पास निर्धारित मात्रा से अधिक धान भण्डारण पाये जाने पर मण्डी अधिनियम के तहत कार्रवाई करें। इसी प्रकार धान के अवैध परिवहन पर भी सतत निगरानी रखी जाए। कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी 182 राईस मिलों में उपलब्ध स्टाक का सत्यापन भी प्रारंभ कर दें। मिलर्स से घोषणा पत्र एवं सत्यापन के दौरान पाये गये स्टाक की एण्ट्री भी कम्प्यूटर में दर्ज करें। बैठक में अन्य जिलों से धान आने की संभावना को ध्यान में रखते हुए जिले की चिन्हांकित सीमाओं में बैरियर लगाने पर भी चर्चा की गई।

कंट्रोल रूम में भी दे सकते हैं सूचना

कलेक्टर ने कहा कि धान के अवैध परिवहन अथवा भण्डारण की सूचना जिला स्तर पर स्थापित किये गये कंट्रोल रूम के फोन नंबर 07817-223026 पर भी कोई भी व्यक्ति सूचना दे सकता है। कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित रहेगा। प्राप्त सूचना के आधार पर संबंधित निगरानी दल द्वारा तत्काल कार्रवाई की जाएगी। कंट्रोल रूम आज से प्रारंभ कर दिया जाएगा। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और निगरानी दल के सदस्य उपस्थित थे।