Home News व्यापारी के गोदाम में पीडीएस का चावल मिला…

व्यापारी के गोदाम में पीडीएस का चावल मिला…

14
0

जिले में गरीबों के चावल पर लगातार डाका डाला जा रहा है। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते प्रशासन ने शुक्रवार की रात गीदम में दो जगह दबिश दी। एक किराना दुकान के गोदाम में 17 पैकेट पीडीएस चावल बरामद किया गया जबकि दूसरे गोदाम में स्वामी नहीं होने से सील किया गया। शनिवार को गोदाम निरीक्षण के लिए सील तोड़ा गया तो वहां संदिग्ध पैकेट नहीं मिला। प्रशासनिक अधिकारी इस पर जांच की बात कह रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर दोनों जगह दबिश दी गई थी।

शुक्रवार की शाम जिला प्रशासन को किसी ने फोन पर सूचना दी कि गीदम के उमेश और रामेश्वर गुप्ता नामक दो व्यापारियों के गोदाम में पीडीएस का चावल और बिना लाइसेंस के खरीदा गया धान रखा है। इस पर कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने एसडीएम लिंगराज सिदार के नेतृत्व में टीम भेजा। बताया जा रहा है उमेश गुप्ता नामक व्यापारी के गोदाम में अधिकारियों ने 17 पैकेट पीडीएस का चावल बरामद किया। इसके बाद रामेश्वर गुप्ता के गोदाम पहुंचे जहां मालिक के नहीं रहने पर गोदाम को सील कर दिया गया। शनिवार सुबह गोदाम निरीक्षण के लिए सील खोला गया। तब गोदाम में संदिग्ध बोरे नहीं मिले। बावजूद अधिकारी पंचनामे के आधार पर रिपोर्ट ऊपर भेजने की बात कह रहे हैं। गोदामों में दबिश और निरीक्षण के दौरान एसडीएम के साथ डिप्टी कलेक्टर व प्रभारी तहसीलदार प्रीति दुर्गम, खाद्य निरीक्षक प्रहलाद राठौर और गीदम थाना स्टाफ मौजूद था।

टीम में शामिल अधिकारियों का मानना है कि बाजार पारा स्थित गोदाम का ताला तो नहीं तोड़ा गया लेकिन माल खिड़की के रास्ते से पार करने की आशंका है। मौका मुआयना पर पाया गया कि गोदाम में दरवाजे के अलावा दो जालीदार खिड़कियां हैं। इसमें से एक का जाली दोबारा जीआई तार से बांधी गई है। यह भी नजर आया कि जिस खिड़की से माल पार होने की आशंका है, वह साफ सुथरी है जबकि उसी कमरे के सामने वाली खिड़की पर धूल और मकड़ी के जाले हैं। उधर व्यापारी रामेश्वर गुप्ता और अन्य किसी तरह की हेराफेरी से इंकार करते इसे राजनीतिक द्वेष पर की गई प्रशासनिक कार्रवाई बता रहे हैं। भाजपा नेता और जिपं उपाध्यक्ष मनीष सुराना का कहना है कि कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा भाजपा समर्थकों को बेवजह परेशान करने के लिए झूठा इल्जाम लगाया जा रहा है। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर प्रशासन का दुरूपयोग करने का भी आरोप लगाया है।

सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी गीदम के उमेश गुप्ता और रामेश्वर गुप्ता के गोदामों पर दबिश दी। शुक्रवार शाम उमेश के यहां से 17 पैकेट पीडीएस का चावल बरामद हुआ है जबकि रामेश्वर गुप्ता के घर पर नहीं रहने से गोदाम को सील कर दिया गया था। सुबह निरीक्षण के दौरान संदिग्ध बोरे और सामान नहीं पाए गए जबकि खिड़की की जाली को तोड़ने के बाद जीआई तार से दोबारा जोड़ना पाया गया है। इस बात की जांच कराई जाएगी।