Home News गर्मियों में मवेशियों को मिलेगा पानी व चारा…

गर्मियों में मवेशियों को मिलेगा पानी व चारा…

12
0

जिले के ग्राम पंचायत ईटपाल के मांझीगुडा में बने गोठान में ग्रामीण अपने मवेशियों को सुरक्षति रखने, पानी पिलाने और इलाज के लिए लाने लगे है। इस गौठान के संचालन की जवाबदारी गांव की तुलसी माता स्व सहायता समूह को सौंपी गई है। चरवाहा चैतूराम साहनी ने बताया कि कुछ साल पहले चरवाही का काम बंद हो गया था। किसान सीताराम मांझी ने बताया कि गोठान बनाकर पुरानी परम्परा को फिर से लागू करने से ग्रामीणों को सुविधा एवं लाभ मिलने लगा है। उन्होंने बताया कि रोजाना लगभग 250 से 270 गाय-बैल गोठान में लाते हैं। पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टर बीमार पशुओं का नियमित रूप से मुफ्त में इलाज करते हैं। गोठान लगभग तीन एकड़ जमीन में बनाया गया है। किसान लच्छुराम साहनी ने बताया कि गोठान बनने से गांव वालों को सुविधा हुई है। किसानों ने बताया कि गोठान में गाय- बैल रखने की सुविधा हुई तो लोगों को अन्य कार्य करने के लिए पर्याप्त समय मिल रहा है। स्वहायता समूह द्वारा वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाया जा रहा है। गोठान में चार टैंक बनाए गए हैं। समूह अध्यक्ष लक्ष्मी साहनी ने बताया कि तैयार किया गया खाद बेचा जाएगा।