Home News दंतेवाड़ा – वनकर्मी पर हमला करने वालों के खिलाफ एफआइआर…

दंतेवाड़ा – वनकर्मी पर हमला करने वालों के खिलाफ एफआइआर…

12
0

करीब सप्ताह भर पहले ग्राम पंचायत समलूर के वन भूमि पर हक जताते समलूर और पड़ोसी गांव बुधपदर के ग्रामीणों के बीच विवाद और मारपीट हुआ था। इस दौरान के लिए पहुंचे वनकर्मी गोपीनाथ मौर्य पर भी हमला हुआ था और उन्हें हास्पिटलाइज किया गया था। इसकी एफआइआर कारली के सहायक परिक्षेत्र अधिकारी हिरेशलाल साहू ने गीदम थाने में दर्ज कराई है। आवेदन के मुताबिक बुधपदर के कमलू पिता पोदिया, घासीराम कश्यप सहित 10-15 अन्य लोगों के द्वारा परिसर रक्षक गोपीनाथ मौर्य के साथ मारपीट की गई। गीदम थाने में भादंवि की धारा 147, 148, 149, 323 और 307 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। ज्ञात हो कि ग्राम समलूर के वनभूमि पर हक जताते बुधपदर और समलूर के ग्रामीण आपस में भिड़ गए थे। इस दौरान कुछ ग्रामीणों को चोट भी आई थी। इस हमले के बाद दोनों गांव के लोगों ने गीदम और फरसपाल थाने में परस्पर एफआइआर करवाया था। उसके बाद दोनों के बीच गीदम थाने में समझौता भी हुआ लेकिन अब वन विभाग की ओर से एफआइआर दर्ज कराई गई है।