Home News हसौद – गुरूघासी दास के आदर्शो पर चलकर ही होगा विकास…

हसौद – गुरूघासी दास के आदर्शो पर चलकर ही होगा विकास…

14
0

लालमाटी में 5 दिवसीय संत गुरुघासीदास जन जागृति सत्संग समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें समापन दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय सतनाम सेना के प्रदेशाध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस नेता धर्मगुरु खुशवंत साहेब शामिल हुए। खुशवंत साहेब के लालमाटी आगमन पर ग्रामवासियों ने पूजा आरती की। इस दौरान उन्होंने बाबा ने मुख्य जय स्तंभ में झंडा चढ़ाया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस युवा नेता व सामाजिक कार्यकर्ता तोशिबा लायन ने किया। विशिष्ट अतिथि कांग्रेस अजा विभाग प्रदेश सचिव राईस किंग खूंटे,सतनाम सेना जांजगीर जिलाध्यक्ष महेश्वर बघेल , रायपुर सतनाम सेना जिलाध्यक्ष नोहर, अर्जुन बर्मन , छोटूदास महंत, युवा नेता अभिषेक स्वर्णकार , सम्मे कश्यप , कीरित कश्यप थे। खुशवन्त साहेब ने कहा कि गुरु घासीदास व बालदास के आदर्शों पर चलकर समाज को संगठित करें। साथ ही समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने व गुरुओं तथा समाज के बीच सह सम्बन्ध को और प्रगाढ़ करने की आवश्कता बताई। गुरुघासीदास के आदर्शों पर चलकर समाज को आगे बढ़ाने का आहृवान उन्होंने किया। उन्होंने कहा कि समाज की उन्नाति के लिए शिक्षा पर विशेष ध्यान देना जरूरी है। इस अवसर पर हरि खटर्जी, भगवानदीन भारद्वाज, खेमराज खटर्जी, अशोक बघेल, रमेश बर्मन, बुधराम भारद्वाज, जगदीश निराला, बसंत बघेल , पुरन खूंटे , राजेन्द्र कश्यप कृष्णा पटेल, राजेश बघेल, किरण कठौतिया, सतीष महेश, भरत रात्रे, पुरुषोत्तम भारद्वाज, आचार्य लच्छन कुमार, अध्यक्ष सुखीराम खूंटे, लोकनाथ महेश, संतराम टंडन, जोहन डहरिया, राजेश बंजारे राजकुमार नवनीत, कृष्णा नवनीत, मनोज टंडन सहित लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।