Home News छत्तीसगढ़ – क्षेत्रीय स्पर्धा में 90 खिलाड़ियों का चयन…

छत्तीसगढ़ – क्षेत्रीय स्पर्धा में 90 खिलाड़ियों का चयन…

109
0

क्रिकेट टेनिस बॉल 14 वर्ष वर्ग बालक-बालिका एवं कराते 14, 17 व 19 आयु वर्ग बालक-बालिका की जिला स्तरीय स्पर्धा हुई। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर 90 प्रतिभागियों का क्षेत्रीय स्पर्धा हेतु चयन किया गया। चयनित खिलाड़ी अपना जौहर सक्ती में दिखाएंगे। प्रतियोगिता में विकासखंड कोरबा, करतला एवं पोड़ी-उपरोड़ा से 300 प्रतिभागी शामिल हुए।

संयोजक प्राचार्य केके मिश्रा विद्युत गृह क्रमांक-एक, जिला क्रीड़ा अधिकारी आरके पांडे, जिला खेल अधिकारी आरके साहू एवं विकासखंड क्रीड़ा प्रभारी प्यारेलाल चौधरी ने उद्घाटन किया। इस दौरान संयोजक क्रीड़ा अधिकारी राजेश पांडे, अमित तिर्की, रंजीता, नैतिक दास, प्रभात सिंह, महेंद्र चंद्रा, इब्राहिम तिर्की, सुरेश सूर्यवंशी, मनीष यादव, वाइस प्रेसिडेंट कराते संजय यादव, सेक्रेटरी नंदनी यादव, कोच दिलशाद अली, मैनेजर अशोक यादव, मैनेजर विशाल दुबे, परमेश्वर कुमार, गीतांजलि आदि का सहयोग रहा।