छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रदेशअध्यक्ष मोहन मरकाम ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और अजीत जोगी को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दोनों पूर्व मुख्यमंत्री को सलाखों के पीछे भेजने की तैयारी है। उनकी सरकारों में हुए घोटालों की जांच हो रही है। इस वजह से दोनों ही बौखलाकर कांग्रेस के खिलाफ बयान बाजी कर रहे हैं। जैसे-जैसे कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ रही है. देानों पूर्व मुख्यमंत्रियों की बैचेनी बढ़ती जा रही है।
यह बातें मंगलवार को मोहन मरकाम ने चित्रकोट उपचुनावों के प्रचार के दौरान हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही। मंगलवार को ही मीडिया में दिए अपने बयान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने भी कांग्रेस की मौजूदा सरकार पर कई आरोप लगाए। उसेंडी ने कहा कि किसानों की कर्जमाफी और बोनस भुगतान, बिजली बिल हाफ, रोजगार, नरवा-गरुवा-घुरवा-बाड़ी, बढ़ते अपराध जैसे हर मोर्चों पर प्रदेश की सरकार का राजनीतिक पाखंड बेनकाब हो गया है।