Home News छत्तीसगढ़ : युवा कांग्रेस ने किया मनोहर लाल खट्टर का पुतला दहन

छत्तीसगढ़ : युवा कांग्रेस ने किया मनोहर लाल खट्टर का पुतला दहन

95
0

कोंडागांव। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष  सोनिया गांधी पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में आज मंगलवार को कोंडागांव जिला युवा कांग्रेस के नेतृत्व में कोंडागांव जिला मुख्यालय में खट्टर का पुतला दहन किया गया। सभी कांग्रेसी रैली के रूप में  कांग्रेस भवन से निकलकर बसस्टैंड पहुंचे और  पुतला दहन किया। पुतला दहन के दौरान जिला कांग्रेस महामंत्री जेपी यादव, गीतेश गांधी, कपिल चोपड़ा, शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष तबस्सुम बानो, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष विशाल शर्मा, युकां नेता रितेश पटेल, सौरभ आचार्य, विधानसभा अध्यक्ष नारायणपुर युकां देवेंद्र कोर्राम, उपाध्यक्ष वरुण सेठिया, नंदू दीवान, हेमन्त भोयर, शानू सेठिया, सरपंच सुखराम पोयाम, प्रवीण मिश्रा, कल्पेश दीवान, सोनिया पोयाम, देवसिंह, सालिक राम, हरि राम, चेमा सरपंच गंगाराम कोर्राम, विजय बघेल, बोदालाल मरकाम, रिंकू आचार्य सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे।