झारखण्ड में जमशेदपुर के एक स्कूल में मंगलवार को दर्दनाक घटना घटी। टेल्को इलाके में संचालित शिक्षा निकेतन की कक्षा एक की छात्रा की हार्ट अटैक से मौत हो गई। दिल का दौरा पड़ने पर उसे इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहींं जा सका।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसारस्कूल की प्राचार्य सुनीता डे ने बताया कि ज्योंंहि जानकारी मिली छात्रा को तत्काल उठाकर अस्पताल ले जाया गया। यह दुखद रहा कि उसे बचाया नहीं जा सका। छात्रा हार्ट की मरीज थी।
मृतक छात्रा का नाम वैष्णवी झा था। वह टेल्को कॉलोनी निवासी अजय कुमार झा की पुत्री थी। अजय टाटा मोटर्स के फाउंड्री डिवीजन में कर्मचारी हैं। बच्ची की मौत के बाद विद्यालय में मातम पसर गया। विद्यालय में छुट्टी कर दी गई। इस घटना के बाद स्कूल के बच्चे सदमें में हैं। उनका कहना रहा कि वैष्णवी हंसमुख थी।