Home News मैं कवासी हूं बोलने पर नक्सलियों ने फायरिंग बंद कर दी…

मैं कवासी हूं बोलने पर नक्सलियों ने फायरिंग बंद कर दी…

21
0

पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने आबकारी मंत्री कवासी लखमा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं तो नार्को टेस्ट कराने के लिए तैयार हूं, पर पहले लखमा यह बताए कि झीरम घाटी नक्सली नरसंहार के दौरान मैं कवासी लखमा हूं, बोलने पर नक्सलियों ने फायरिंग बंद कर क्यों उन्हें छोड़ दिया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि नक्सलियों के साथ कांग्रेस नेताओं के पहले से संबंध रहे हैं।

पिछले सप्ताह भाजपा नेता शिवनारायण द्विवेदी ने कवासी लखमा का नार्को टेस्ट कराने की मांग उठाई थी, इसके साथ ही आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह व गृहमंत्री ननकीराम कंवर का नार्को टेस्ट कराने कहा था। इसके साथ ही बयानबाजी का दौर चल प़ड़ा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी कह चुके हैं कि पहले डॉ. रमन सिंह व उनके अफसरों का नार्को टेस्ट हो? क्या रमन एवं उनके अफसर इसके लिए तैयार हैं। अब पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने भी कह दिया है कि वे नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं, पर इसके साथ ही उन्होंने सवाल उठाते हुए कवासी लखमा से पूछा है कि आखिर नक्सली हमला के दौरान उन्होंने चिल्ला कर यह क्यों कहा कि मैं कवासी लखमा हूं। इसके साथ ही नक्सली फायरिंग क्यों बंद हो गई। कंवर ने आरोप लगाया है कि उनका नक्सलियों के साथ प्रागढ़ संबंध है, यही वजह है कि वे सदैव उस क्षेत्र से चुनाव जीतते रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब नक्सलियों ने हमला किया था, तब कवासी लखमा को क्यों छोड़ दिया गया। कंवर ने सवाल उठाते हुए कहा कि लखमा ने यदि नहीं भी कहा होगा, तो सवाल यह उठता है कि नक्सली नरसंहार में वे ही अकेले कैसे बच गए। इसकी जांच भी पहले होनी चाहिए। उन्होंने नक्सलियों से कांग्रेस के तार जुड़े होने का संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के कई नेताओं का नक्सलियों से संपर्क है। नाम पूछे जाने पर लखमा का नाम बता रहा हूं, पहले इसकी जांच हो जाए।