सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें कुछ लड़कियां हाथ में सांप लेकर गरबा कर रही हैं। सांप के साथ गरबे का मामला सामने आने के बाद इस पर हंगामा बढ़ गया है।
पूरे मामले में 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जिन लोगों के खिलाफ ये मामला दर्ज हुआ है उनमें एक 12 साल की लड़की भी है।
जूनागढ़ स्थित वाइल्ड लाइफ फॉरेस्ट के उप वन संरक्षक सुनील बेरवाल ने आगे कहा कि 12 साल की नाबालिक लड़की समेत जिन 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया, उन्हें बाद में कोर्ट में भी पेश किया गया। वहीं इस घटना का वायरल वीडियो देखें तो नजर आ रहा कि कुछ लड़किया हाथों में जिंदा सांप लेकर गरबा करती हुई नजर आ रही हैं।
ये कोई पहली बार नहीं है जब गुजरात में इस तरह से लड़कियां सांप के साथ गरबा कर रही हैं। ऐसे मामले पहले भी सामने आए हैं। हालांकि, इस बार पूरे मामले में केस दर्ज हुआ है।