Home News साइड नहीं देने पर चालक ने ट्रेलर में लगा दी आग…

साइड नहीं देने पर चालक ने ट्रेलर में लगा दी आग…

14
0

करतला।  छातापाठ मंदिर के पास ट्रेलर को साइड नहीं देने से नाराज चालक ने दूसरे ट्रेलर में आग लगा दी। इस दौरान दोनों के बीच मारपीट भी हुई।

मध्यप्रदेश के जिला संगरौली स्थित बंजारी में रहने वाला आनंद बहादुर पेशे से ट्रक चालक है। वह ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 एक्स 7730 में लोड कोयले को खाली करने भूपदेवपुर रेलवे साइडिंग गया हुआ था। वापस कुसमुंडा आते वक्त ग्राम करतला के छातापाठ मंदिर के पास सामने से आ रहे ट्रेलर सीजी 12 एक्स 5535 को साइड नहीं दे पाया। सड़क पर काफी मवेशी विचरण कर रहे थे। साइड नहीं देने से ट्रेलर का चालक अजय यादव नाराज हो गया और नीचे उतरकर आनंद बहादुर के साथ मारपीट करने लगा। विवाद इतना बढ़ा कि अजय ने अपने ट्रेलर से डीजल निकालकर आनंद के ट्रेलर में आग लगा दी। देखते ही देखते ट्रेलर धू-धूकर जलने लगा। घटना की शिकायत आनंद ने करतला पुलिस से की है। पुलिस ने अजय यादव, रत्थूसिंह गो़ंड व चंद्रप्रकाश के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 427, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।