पामगढ़। बालिका सुरक्षा मार्शल आर्ट प्रशिक्षण महिला डेवलपमेंट फाउंडेशन बुन्देला मेंऊ पामगढ़ के द्वारा शासकीय हाईस्कूल भदरा ंमें दिया गया। बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत छेड़खानी से बचाव,आत्मनिर्भरता की सीख दी गई। मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण कुमारी यूनिशा टंडन एवं उमेश कान्त के द्वारा समस्त छात्राओ को दिया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राओं का योगदान रहा।